कानपुर: जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे कुछ व्यक्तियों के द्वारा साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने का एक वीडियो सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर सरसौल वन विभाग के बीट प्रभारी ने महाराजपुर थाने में तहरीर दी है. इसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ठंड आते ही दस्तक देते हैं, ये मनमोहक परिंदे: ऐसा कहा जाता है,जब अक्टूबर और नवंबर के महीने में ठंड हल्की-हल्की दस्तक देनी शुरू करती है तब ये मनमोहक और खूबसूरत दिखने वाले साइबेरियन पक्षी दिखाई देने शुरू हो जाते हैं.पक्षी गंगा के बीच अठखेलियां करते हैं, और फिर जैसे-जैसे मार्च और जून के महीने में गर्मी जदस्तक देना शुरू करती है, तब ये लौट जाते हैं.
इस पूरे मामले में एसीपी चकेरी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरसौल वन विभाग के बीट प्रभारी द्वारा महाराजपुर थाने में एक तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-विदेशी पक्षी का शिकार करने वाला शख्स गिरफ्तार, बरामद किया गया घायल पक्षी