प्रतापगढ़ः कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. घटना में प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले पुलिस उप निरीक्षक अनूप कुमार सिंह भी शहीद हो गए. शहीद अनूप कुमार सिंह प्रतापगढ़ जिले के मानधाता थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव के रहने वाले थे.
घटना के बाद शहीद अनूप कुमार सिंह के घर पर मातम छा गया. उप निरीक्षक अनूप कुमार सिंह तीन भाई हैं. अनूप कुमार सिंह के बड़े भाई आलोक कुमार सिंह व्यवसायी हैं, जबकि छोटे भाई अनुज कुमार सिंह घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. शहीद अनूप कुमार सिंह सिपाही भर्ती में चयनित हुए थे, लेकिन बाद में दारोगा भर्ती में उनका चयन हो गया था.
शहीद के बेटा की पुलिस बनने की ख्वाहिश
कानपुर जिले में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान प्रतापगढ़ जिले के पुलिस उप निरीक्षक अनूप कुमार सिंह शहीद हो गए. शहीद के परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. शहीद की पत्नी नीतू सिंह और बेटी गौरी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घर में मचे शोरगुल के बीच शहीद के मासूम बच्चे का रोकर बुरा हाल हो गया. इस दौरान शहीद का बेटा सूर्यांश रोते हुए बार-बार कह रहा कि उसे भी पुलिस बनना है. सूर्यांश रोते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी से लिपट गया.
व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे शहीद अनूप कुमार
कानपुर में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए अनूप कुमार के घर से लेकर गांव तक गम का माहौल है. इस दौरान तमाम स्थानीय लोग अनूप कुमार की प्रसंशा करते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों के अनुसार शहीद अनूप कुमार कुशल व्यवहार और मेहनती व्यक्ति थे. उनका गांव में सभी के साथ अच्छा व्यवहार था.
इसे पढ़ें- कानपुर: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, डीएसपी सहित 8 शहीद-6 गंभीर