कानपुरः ब्लू फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शनिवार को अभिनेत्री शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के बचाव में सामने आईं. लेकिन इसके बावजूद वो अपने फैलाये काले कारोबार में फंसते जा रहे हैं. अब उनके इस काले कारोबार का कनेक्शन यूपी के कानपुर में भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि बर्रा और कैंट स्थित बैंकों में खुले खातों में कई बार लेनदेन के सबूत मिले हैं. शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के दखल के बाद ये खाते सीज कर दिए गए. इनके खातों में 2.38 करोड़ रुपये जमा हैं. मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के 11 सहयोगियों के 18 बैंक खाते सीज किए गए हैं. इनमें 7.31 करोड़ रुपये जमा हैं. इनमें दो नाम कानपुर के लोगों के हैं. जिसमें एक हर्षिता श्रीवास्तव और दूसरी नर्बदा श्रीवास्तव नाम की महिला है. हर्षिता का खाता बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है. इस खाते में दो करोड़ 32 लाख 45 हजार 222 रुपये जमा हैं.
जबकि बात नर्बदा श्रीवास्तव के खाते की करें तो उसका खाता कैंट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. इस खाते में 5 लाख 59 हजार 151 रुपये जमा हैं. सूत्रों के मुताबिक सादे कपड़ों में कुछ लोग आए थे. जिसके बाद बेहद ही गोपनीय तरीके से करीब घंटेभर शाखा प्रबंधकों के साथ बातचीत हुई. इसके बाद खाते को सीज कर दिया गया. हालांकि बैकों ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा की कंपनियों का पैसा इनके खातों में ट्रांसफर होता था. जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है. पुलिस इस केस को इस एंगल से भी खंगाल रही है कि मुंबई से दूर कानपुर के बर्रा और कैंट इलाके के बैंकों में खाते खुलवाने का क्या मकसद हो सकता है.
ये राज कुंद्रा के पोर्न एप हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर को बढ़वाते थे या फिर मॉडलिंग के नाम पर पोर्न फिल्मों में काम करवाने के लिए लड़कियों को फंसाने का काम करते थे. इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पोर्नोग्राफी केस : शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने की 6 घंटे पूछताछ, इन 3 सवालों के मांगे जवाब
हालांकि अब तक की जांच में जो बाते आईं हैं उसमें एप मेंटीनेंस के नाम पर करोड़ों रुपयों का लेन-देन लंदन की कंपनी केनरिंग से राज के इन्हीं सहयोगियों के खाते में किया गया.
इसे भी पढे़ं- पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा मिलें दोषी तो हो सख्त कार्रवाई: ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन
सूत्रों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा के बैंक अकाउंट की जांच में ये भी सामने आया है कि उनके अश्लील फिल्मों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन बेटिंग में भी लगाया जाता था. जो घुमफिर कर राज कुंद्रा के पास ही पहुंच जाते थे.