ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिले अंडेनुमा सात गोले देख छूटा पुलिस का पसीना, फोड़ने पर निकला कुछ और...

कानपुर के बिल्हौर में झाड़ियों में मिले सात गोलों ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए. जब एक गोले को फोड़ा गया तो उसके अंदर से कुछ ऐसा निकला जिसे देखकर पुलिस बैरंग लौट गई.

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:53 PM IST

झाड़ियों में संदिग्ध गोले मिले
झाड़ियों में संदिग्ध गोले मिले

कानपुर: बिल्हौर के ककवन रसूलाबाद मार्ग पर रहमतपुर गांव के पास के जंगल में अंडेनुमा गोले मिलने से हडकंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गोलों की जांच में दिनभर पसीना बहाती रही. गोलों में विस्फोटक सामग्री होने की भी चर्चा होती रही.

झाड़ियों में संदिग्ध गोले मिले

जानकारी के मुताबिक, बिल्हौर के ककवन रोड स्थित रहमतपुर गांव में सूखे पड़े एक ताल में अंडेनुमा गोले मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कोई तोप का गोला बताने लगा तो कोई विस्फोटक. सूचना पर पहुंची पुलिस के भी सात गोले देखकर पसीना छूट गया.

झाड़ियों में संदिग्ध गोले मिले
झाड़ियों में संदिग्ध गोले मिले

पुलिसकर्मियों ने एक गोले को पानी में भिगोकर जब फोड़ा तो उसमें से बाल निकले. यह देखकर पुलिस वाले अचंभित रह गए. कहा गया कि टोना-टोटका या जादू के चलते किसी ने ऐसा किया होगा. इसके बाद पुलिस फोर्स लौट गई. इस बारे में एसआई नीरज बाबू ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मियों द्धारा 7 गोलों में से एक गोले को पानी मे भिगोकर जब फोड़ा गया तो उसमें से बाल निकले. इसके बाद फोर्स लौट आई.

यह भी पढ़ें: शादी में गाड़ी बुकिंग लेकर गए युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

कानपुर: बिल्हौर के ककवन रसूलाबाद मार्ग पर रहमतपुर गांव के पास के जंगल में अंडेनुमा गोले मिलने से हडकंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस गोलों की जांच में दिनभर पसीना बहाती रही. गोलों में विस्फोटक सामग्री होने की भी चर्चा होती रही.

झाड़ियों में संदिग्ध गोले मिले

जानकारी के मुताबिक, बिल्हौर के ककवन रोड स्थित रहमतपुर गांव में सूखे पड़े एक ताल में अंडेनुमा गोले मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कोई तोप का गोला बताने लगा तो कोई विस्फोटक. सूचना पर पहुंची पुलिस के भी सात गोले देखकर पसीना छूट गया.

झाड़ियों में संदिग्ध गोले मिले
झाड़ियों में संदिग्ध गोले मिले

पुलिसकर्मियों ने एक गोले को पानी में भिगोकर जब फोड़ा तो उसमें से बाल निकले. यह देखकर पुलिस वाले अचंभित रह गए. कहा गया कि टोना-टोटका या जादू के चलते किसी ने ऐसा किया होगा. इसके बाद पुलिस फोर्स लौट गई. इस बारे में एसआई नीरज बाबू ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मियों द्धारा 7 गोलों में से एक गोले को पानी मे भिगोकर जब फोड़ा गया तो उसमें से बाल निकले. इसके बाद फोर्स लौट आई.

यह भी पढ़ें: शादी में गाड़ी बुकिंग लेकर गए युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.