ETV Bharat / state

कानपुर: सोलर पैनल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलसि ने इनके पास से चोरी की गई सोलर प्लेटें भी बरामद की है.

सोलर पैनल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ सोलर पैनल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़
सोलर पैनल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 2:22 AM IST

कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरी पूरा में स्थित एनटीपीसी सोलर पावर प्लांट से 16 सोलर पैनल चोरी हुए थे. मामले को लेकर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था. गुरुवार को क्षेत्राधिकारी बिल्हौर की निगरानी में पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं सात आरोपी अब भी पुलिस की पंहुच से दूर हैं. आरोपियों के पास से चोरी किए गए पैनल की प्लेटें बरामद की गईं.

आरोपियों की पहचान

  • आरोपियों की पहचान जिला औरैया निवासी गेंदनलाल उर्फ योगेंद्र पुत्र राजेंद्र बाबू 39 वर्ष निवासी दिबियापुर.
  • पवन कुमार पुत्र राजेश 20 वर्ष निवासी सहायल बिचौली औरैया.
  • सुनील पुत्र दयाराम 21 वर्ष निवासी सहायल औरैया.
  • कुलदीप पुत्र रामनारायण 26 वर्ष निवासी हक़ीक़ापुरवा औरैया.
  • योगेंद्र पुत्र हरदेव 34 वर्ष निवासी ग्राम नवी मोहन औरैया.
  • पुष्पेन्द्र पुत्र हवलदार सिंह 30 वर्ष ग्राम नवीमोहन थाना सहायल औरैया.
  • उमेश कुमार पुत्र बालकराम उम्र 40 वर्ष निवासी बेला जिला औरैया के रूप में की गई है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ पीएन बाजपेई, एसआई योगेंद्र सिंह सोलंकी, एसआई विनीत कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल असित कुमार, कांस्टेबल चित्रवीर सिंह, कुंवर सिंह, सुखबीर, देशराज, आवेश भाटी, अनुज यादव समेत राजू सिंह रहे.

कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरी पूरा में स्थित एनटीपीसी सोलर पावर प्लांट से 16 सोलर पैनल चोरी हुए थे. मामले को लेकर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था. गुरुवार को क्षेत्राधिकारी बिल्हौर की निगरानी में पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं सात आरोपी अब भी पुलिस की पंहुच से दूर हैं. आरोपियों के पास से चोरी किए गए पैनल की प्लेटें बरामद की गईं.

आरोपियों की पहचान

  • आरोपियों की पहचान जिला औरैया निवासी गेंदनलाल उर्फ योगेंद्र पुत्र राजेंद्र बाबू 39 वर्ष निवासी दिबियापुर.
  • पवन कुमार पुत्र राजेश 20 वर्ष निवासी सहायल बिचौली औरैया.
  • सुनील पुत्र दयाराम 21 वर्ष निवासी सहायल औरैया.
  • कुलदीप पुत्र रामनारायण 26 वर्ष निवासी हक़ीक़ापुरवा औरैया.
  • योगेंद्र पुत्र हरदेव 34 वर्ष निवासी ग्राम नवी मोहन औरैया.
  • पुष्पेन्द्र पुत्र हवलदार सिंह 30 वर्ष ग्राम नवीमोहन थाना सहायल औरैया.
  • उमेश कुमार पुत्र बालकराम उम्र 40 वर्ष निवासी बेला जिला औरैया के रूप में की गई है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ पीएन बाजपेई, एसआई योगेंद्र सिंह सोलंकी, एसआई विनीत कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल असित कुमार, कांस्टेबल चित्रवीर सिंह, कुंवर सिंह, सुखबीर, देशराज, आवेश भाटी, अनुज यादव समेत राजू सिंह रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.