कानपुर: महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लंबित विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम क्षेत्र से विधायक सतीश महाना कर रहे हैं. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों को लेकर सूडा डिपार्टमेंट से लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपया आवंटित कराया है.
बता दें कि महाराजपुर विधानसभा कानपुर जनपद की सबसे बड़ी विधानसभा है और यहां से सतीश महाना कई बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. मंत्री सतीश महाना ने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस विधानसभा में आने वाले क्षेत्रों के विकास के लिए सूडा से धनराशि आवंटित करवाई है.
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद विकास कार्यों का शिलान्यास किया. दरअसल, कुछ दिन पहले मंत्री सतीश महाना कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते उन्होंने खुद को लखनऊ में क्वारंटाइन कर लिया था. वहीं कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंत्री सतीश महाना शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल हुए.
सतीश महाना के प्रतिनिधि राकेश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सूडा विभाग से धनराशि आवंटित कराई गई है. इससे महाराजपुर विधानसभा क्षेत्रो में गलियों का निर्माण कराया जाएगा, जिसका सीधा लाभ जनता को होगा.