कानपुर: ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए यूपी पुलिस द्वारा साइबर सेल का गठन कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक ऑनलाइन फ्रॉड का मामला जिले में देखने को मिला है, जहां फीलखाना निवासी सर्राफा कारीगर सुखेंदु भौमिक के खाते से 5 लाख रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है.
सुखेंदु भौमिक को एक नंबर से कॉल किया गया, जिसमें उसके फोन नंबर पर आए हुए ओटीपी के बारे में पूछा गया. सुखेंदु भौमिक ने विश्वास करते हुए ओटीपी बताया, जिसके बाद उसके खाते से कुल 5 लाख की रकम निकाली गई. इसकी जानकारी होने पर सुखेंदु भौमिक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- जिले के फीलखाना क्षेत्र में देखना को मिला ऑनलाइन फ्रॉड का मामला.
- सर्राफा कारीगर के खाते से निकाले गए 5 लाख.
- सर्राफा कारीगर ने दर्ज कराई एफआईआर.
पीड़ित ने बताया बजाज फाइनेंस से लोन के लिए फोन आया था, जिसमें दस लाख रुपये लोन दिलाने की बात कही थी. फोन विपिन गुप्ता ने किया था. जब विपिन गुप्ता से बात की, तो उसने कहा कि तुम्हारी रकम जल्द से जल्द वापस कर दी जाएगी. इसके बाद से विपिन का फोन नहीं लग रहा है, मामले की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है.
विपिन गुप्ता बजाज फाइनेंस में कार्य करता है और अपने साथियों के साथ मिलकर उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. सुखेंदु भौमिक एफआईआर कराने के बाद साइबर सेल विभाग गया और पूरी बात बताई. सुखेंदु भौमिक ने बताया कि उसे लोन के लिए फोन आया था और दस लाख के लोन की बात हुई थी. फिर हमसे ओटीपी मांगे जाने पर मैने दे दिया, जिसके बाद मेरे खाते से रुपये अपने आप ही निकल गए.