कानपुर: कोरोना वायरस का कहर देश में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. कानपुर महानगर में भी कोरोना का कहर जारी है, जिसकी वजह से कानपुर में कई जगह रेड जोन घोषित किया गया है. साथ ही 13 हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया है. वहीं काजी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना से लड़ने में मददगार सैनिटाइजिंग टनल बनाकर हैलट अस्पताल को गिफ्ट की है. इसकी मदद से लोग वहां जाकर अपने आप को सैनिटाइज करने के बाद ही जिला अस्पताल में जा सकेंगे. इस मशीन को निशुल्क जिला अस्पताल में लगाया गया है.
डीएम ने किया सैनिटाइजिंग टनल का शुभारंभ
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने हैलट अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करते हुए, वहां ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टनल का शुभारंभ किया. आपको बता दें कि हैलट में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल की क्षमता 150 बेड की है. सोमवार को वहीं पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टनल स्थापित की गई है.
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना फैलाने की साजिश का आरोपी जालिम नेपाल में गिरफ्तार
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस संकट की घड़ी में चिकित्सा विभाग लगातार बढ़-चढ़कर अपना सौ फीसदी कार्य करने में जुटा हुआ है. साथ ही जिलाधिकारी ने खुद टनल से अपने को सैनिटाइज भी किया.