कानपुर: देशभर में फैले कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस दौरान किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ शहर में नगर निगम की टीम द्वारा शहर को सैनिटाइज कर कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में जिला न्यायालय परिसर को सैनिटाइज किया गया.
बता दें कि जिला न्यायालय की सोमवार से खुलने की संभावना है, जिसको लेकर रविवार को ही नगर निगम की ओर से बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन के कहने पर जिला न्यायालय के कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया. हर जगह, सारे फ्लोरों पर और बने हुए सारे कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया.
कानपुर जिला न्यायालय मैं बहुत भीड़ होती है, जिसकी वजह से अभी शुरुआत में केवल जरूरी मामलों की सुनवाई होगी. बाकी ज्यादा भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी. वकीलों से अपील की गई है कि जिनके मुकदमे लगे हों, सिर्फ वही आएं और ज्यादा जरूरत होने पर ही आएं. क्योंकि मेन सुनवाई जमानत की होगी. बाकी पैरवी वाले लोगों को अभी नहीं आना है. अभी सब मामलों की सुनवाई नहीं शुरू हुई है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 43 नए मरीजों की पुष्टि