कानपुर: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. सपाईयों ने साउथ एक्स मॉल चौराहे के पास प्रदर्शन किया और इस दौरान अपने दोपहिया वाहन को गड्ढे में दफन कर दिया. वहीं कई दिनों से सपा कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
सरकार के खिलाफ सपाईयों का प्रदर्शन
देश भर में पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर कई राजनैतिक पार्टियां जहां सरकार का विरोध कर रही हैं. वहीं मंगलवार को सपाईयों का भी एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें पेट्रोल और डीजल को लेकर समाजवादी पार्टी की अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बाइक को जमीन में दफन कर दिया.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम लिए जाएं वापस
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से लगातार पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि हो रही है, उससे आम जनता की कमर टूटती जा रही है. सरकार को तत्काल प्रभाव से बढ़े हुए दामों पर नियंत्रण करना चाहिए और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए.