कानपुर: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में फरार भाजपा नेता को पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी है. जबकि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने अत्याचार किया है. कुशाग्र हत्याकांड समेत कई ऐसे मामले हैं, जिनका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी. इसका जवाब कौन देगा?
24 घंटे तक सत्याग्रह करने के बाद सोमवार को कानपुर में सपा विधायक ने सरकार को जमकर कोसा. कहा, इस नए साल में भी समाजवादी संघर्ष करते रहेंगे. यह तो विशेष साल है, इस साल चुनाव है. इस चुनाव में समाजवादी कार्यकर्ता सरकार को बदलने के लिए जी-जान से जुटेंगे.
न तो स्विमिंग पुल शुरू हुआ, न धनकुट्टी में अस्पताल बनाने दे रहे: स्थानीय मुद्दों को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा, कि सरकार से जो उम्मीदें थीं, वह फिसड्डी साबित हुईं। न तो शहर में स्विमिंग पुल शुरू हुआ, न ही धनकुट्टी में अस्पताल बनाने दे रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है. जरूरतमंद लोग फ्री आपरेशन नहीं करा पा रहे हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि लगातार हो रहीं हत्याओं से शहर दहल गया है. रेहड़ा-पट्टी वाले दुकानदारों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है. जबकि सरकार लोगों का ध्यान भटका करके धार्मिक भावनाओं को सामने ला रही है. इससे लोगों का सरकार से भरोसा उठ रहा है.
पिछले साल भी किया था सत्याग्रह: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पिछले साल भी सत्याग्रह किया था. वहीं, इस कड़ाके की सर्दी में वह 31 दिसंबर को फूलबाग स्थित गांधी मैदान पहुंचे थे और यहां उन्होंने एक जनवरी को दोपहर 12.30 बजे तक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ सत्याग्रह किया. इस दौरान उन्होंने सुबह भीषण सर्दी में खुले मैदान में स्नान भी किया.