कानपुरः देश भर में जहां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, वहीं किसानों के समर्थन में मंगलवार को महानगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी सपा नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई. पुलिसकर्मियों ने कई नेताओं को गिरफ्त में लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश भी की.
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ वाजपेई समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं सड़कों पर उतरकर सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसको देख भारी पुलिस बल बुला लिया गया और प्रदर्शनकारी नेताओं को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन सपा नेताओं के विरोध प्रदर्शन के आगे पुलिस बल कमजोर साबित हुआ. इस दौरान पुलिस के रोकने पर सपा कार्यकर्ता सड़कों पर बैठ गए.
सपा नेताओं और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं की पुलिस अधिकारियों में नोकझोंक भी हुई. सपाइयों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार नए कृषि कानून को वापस ले. सपा नेताओं ने कहा कि किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ यह प्रदर्शन है.