कानपुर: केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार को शहर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में आयोजित 51वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. उन्होंने विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के संयुक्त सचिव (शर्करा) अश्विनी श्रीवास्तव संग दीक्षांत समारोह की शुरुआत स्वामी विवेकानंद को उनकी 161वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप जलाकर की. कार्यक्रम में निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन समेत अन्य शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अभी आपकी केवल पढ़ाई पूरी हुई है, पर जीवन में आपको सीखना हमेशा है. इसलिए सीखने को लेकर अपने अंदर उत्साह बनाए रखिए, तेजी से बदलते परिदृश्य के साथ आपको अपने अस्तित्व और विकास के लिए खुद को उसके साथ रखना होगा. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर चीनी उद्योग और देश को विकसित करने में अहम भूमिका निभानी होगी.
नाइजीरिया के छात्र को पहली बार मिला महात्मा गांधी पदक: शिक्षा प्रभारी अशोक गर्ग ने 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए कहा, दीक्षांत समारोह के दौरान 745 फैलोशिप, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं. पहली बार किसी विदेशी छात्र नाइजीरिया के सैमसन अकोरे एडियोय को शुगर टेक्नोलॉजी कोर्स में पहला स्थान हासिल करने पर महात्मा गांधी स्वर्ण पदक दिया गया है. उन्होंने कहा, लड़कियां भी अब चीनी उद्योग में अपना करियर तलाश रही हैं. शुगर टेक्नोलॉजी की निधि राजपूत और क्वालिटी कंट्रोल कोर्स की शिवानी गौतम को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए क्रमश: "श्रीजी फ्यूचर लीडर अवार्ड" और "ग्लोबल केन शुगर सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
पदक मिले तो चेहरे पर छाई मुस्कान: एएनएसआई शर्करा प्रौद्योगिकी के अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ललित मोहन, हिमांशु पांडेय, सैमसंग अकोरेडे को महात्मा गांधी मेमोरियल स्वर्ण पदक दिया गया. इसके अलावा इन लोगों को श्री सीवी सुब्बा राव एक्सीलेंस अवार्ड और आईएसजीईसी एक्सीलेंस अवार्ड भी दिया गया. इनके अलावा एएनएसआई शर्करा अभियांत्रिकी के अंतिम वर्ष के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंकुर वर्मा, मुदित राठी, गर्भजीत दहिया को इसजेक एक्सीलेंस अवार्ड स्वर्ण पदक दिया गया. वहीं, औद्योगिकी किण्वन और अल्कोहल प्रौद्योगिकी के अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक मिश्रा, शुभम गर्ग और शुभम कुमार को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़े-दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं- मेरे शब्द नोट कर लीजिए, आने वाले 10 सालों में हर मंच पर महिलाएं करेंगी नेतृत्व