कानपुर: पूरे शहर में निकाय चुनाव का शोर जोरों पर है. पार्षद प्रत्याशी अपने प्रचार को लेकर प्रतिदिन नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. कभी वह ढोल की थाप संग तो कभी घंटी बजाते हुए मोहल्लों में जा रहे हैं. कानपुर पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई, जब एक पार्षद प्रत्याशी के नाम से रिटर्निंग आफिसर को संबोधित एक पत्र वायरल हुआ. जिसमें आफिसर से प्रचार के लिए रशियन गर्ल से डांस कराने की अनुमति मांगी गई.
पत्र देखकर कानपुर पुलिस के होश ही उड़ गए. दोनों ही मामलों को संज्ञान में लेकर आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी. जिस पार्षद प्रत्याशी का नाम पत्र में है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कुछ दिन पहले संबंधित पार्षद प्रत्याशी के क्षेत्र में इस तरह का आयोजन तो नहीं हुआ था. वहीं, डांस करती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्वरूप नगर एसीपी बृजनारायण सिंह ने बताया कि, शहर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक लड़की का डांस करते वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक पार्षद प्रत्याशी का चुनाव रिटर्निंग आफिसर को संबोधित वाला पत्र भी है. जिसमें रशियन गर्ल से डांस कराने की अनुमति मांगी गई है. दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है. जांच के बाद चुनाव आयोग के नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर शहर में कुछ दिन पहले कोहना थाना क्षेत्र में पुलिस के सामने एक बार डांसर का वीडियो वायरल हुआ था. उस मामले में एक विशेष समुदाय की ओर से आयोजन में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का वायरल वीडियो था. उसके लिए उन्होंने अनुमति ली थी. लेकिन, उस कार्यक्रम में बार बालाओं के ठुमके देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं, उस वायरल वीडियो में कई पुलिसकर्मी भी देखे गए थे.
यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह बोले, पीएम मोदी और सीएम योगी का इंजन फेल