कानपुर: जिले में वाहनों के फर्जी चालान कटने से परेशान लोग आरटीओ विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दफ्तर से विभाग के अधिकारियों की गैरमौजदूगी लोगों को खासा परेशान कर रही है. इतना ही नहीं विभाग की तरफ से जारी सीयूजी नंबर पर अधिकारी फरियादियों को जवाब नहीं देते, जिससे फरियादी परेशान हैं.
दरअसल, जिले के अलियापुर टोल से ओवरलोडिंग गाड़ियों के नंबरों की लिस्ट मंगवाई गई थी. विभाग ने संबंधित नंबर की गाड़ियों पर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी. विभाग ने करीब एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. ऐसे में परेशान वाहन स्वामियों का जमावड़ा आरटीओ कार्यालय परिसर में देखने को मिला. वहीं ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया तो पाया कि संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह और डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर देवेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने ऑफिस से नदारद मिले. इसके बाद जब ईटीवी भारत ने संजय सिंह के फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन व्यस्त आया. वहीं डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर इटावा के दौरे पर थे, जिनका फोन भी घर के किसी कर्मचारी के पास मिला.