ETV Bharat / state

कानपुर: RTO कार्यालय से नदारद मिले अधिकारी, फरियादी परेशान - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में वाहनों के फर्जी चालान कटने से परेशान लोग आरटीओ विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के नदारद रहने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

kanpur news
कानपुर आरटीओ विभाग .
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 10:54 PM IST

कानपुर: जिले में वाहनों के फर्जी चालान कटने से परेशान लोग आरटीओ विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दफ्तर से विभाग के अधिकारियों की गैरमौजदूगी लोगों को खासा परेशान कर रही है. इतना ही नहीं विभाग की तरफ से जारी सीयूजी नंबर पर अधिकारी फरियादियों को जवाब नहीं देते, जिससे फरियादी परेशान हैं.

दरअसल, जिले के अलियापुर टोल से ओवरलोडिंग गाड़ियों के नंबरों की लिस्ट मंगवाई गई थी. विभाग ने संबंधित नंबर की गाड़ियों पर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी. विभाग ने करीब एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. ऐसे में परेशान वाहन स्वामियों का जमावड़ा आरटीओ कार्यालय परिसर में देखने को मिला. वहीं ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया तो पाया कि संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह और डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर देवेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने ऑफिस से नदारद मिले. इसके बाद जब ईटीवी भारत ने संजय सिंह के फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन व्यस्त आया. वहीं डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर इटावा के दौरे पर थे, जिनका फोन भी घर के किसी कर्मचारी के पास मिला.

कानपुर आरटीओ विभाग से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट.
हालांकि पूर्व में कानपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से ऑफिस में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे, ताकि जनता की समस्याओं का हल समय पर हो सके, लेकिन अधिकारियों के रवैया लोगों को निराश करने वाला है. कानपुर के आरटीओ ऑफिस से करीब 10 से अधिक जिले का काम होता है, जिस वजह से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं. इन परिस्थितयों में लोगों को दलालों की मदद लेनी पड़ रही है, जिस वजह से आरटीओ विभाग में लगातार दलाली की खबरें सामने आती रहती है.

कानपुर: जिले में वाहनों के फर्जी चालान कटने से परेशान लोग आरटीओ विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दफ्तर से विभाग के अधिकारियों की गैरमौजदूगी लोगों को खासा परेशान कर रही है. इतना ही नहीं विभाग की तरफ से जारी सीयूजी नंबर पर अधिकारी फरियादियों को जवाब नहीं देते, जिससे फरियादी परेशान हैं.

दरअसल, जिले के अलियापुर टोल से ओवरलोडिंग गाड़ियों के नंबरों की लिस्ट मंगवाई गई थी. विभाग ने संबंधित नंबर की गाड़ियों पर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी. विभाग ने करीब एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. ऐसे में परेशान वाहन स्वामियों का जमावड़ा आरटीओ कार्यालय परिसर में देखने को मिला. वहीं ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया तो पाया कि संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह और डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर देवेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने ऑफिस से नदारद मिले. इसके बाद जब ईटीवी भारत ने संजय सिंह के फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन व्यस्त आया. वहीं डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर इटावा के दौरे पर थे, जिनका फोन भी घर के किसी कर्मचारी के पास मिला.

कानपुर आरटीओ विभाग से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट.
हालांकि पूर्व में कानपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से ऑफिस में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे, ताकि जनता की समस्याओं का हल समय पर हो सके, लेकिन अधिकारियों के रवैया लोगों को निराश करने वाला है. कानपुर के आरटीओ ऑफिस से करीब 10 से अधिक जिले का काम होता है, जिस वजह से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं. इन परिस्थितयों में लोगों को दलालों की मदद लेनी पड़ रही है, जिस वजह से आरटीओ विभाग में लगातार दलाली की खबरें सामने आती रहती है.
Last Updated : Oct 4, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.