कानपुर: जिले के कमला नगर स्थित सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर में सेंटर फार एडवांस लर्निंग एंड रोबोटिक्स लैब की स्थापना की गई. इस लैब में स्कूल के छात्र आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित प्रयोगों को सीखेंगे और जानेंगे. उनके साथ-साथ शहर के सभी स्कूलों से छात्रों को प्रयोगशाला में आने का मौका मिलेगा. वहीं, छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. स्कूल व आईआईटी कानपुर के बीच इस बाबत करार भी किया गया है.
आईआईटी कानपुर के निदेशक ने किया उद्घाटन: आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बतौर मुख्य अतिथि इस लैब का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आने वाला समय पूरी तरह से रोबोटिक्स, आई, मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों का है. इन तकनीकों की मदद से हम अपनी पढ़ाई और दैनिक जीवन के कार्य कर सकेंगे. इसलिए अगर कानपुर के छात्रों को उनकी पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की लैब में काम करने का मौका मिल रहा है, तो उनके लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है.
पढ़ेंः UPSC Topper श्रुति शर्मा का मंत्र, निरंतरता ही सफलता की सीढ़ी
उन्होंने बताया, कि इस प्रयोगशाला में छात्रों को ऑगमेंटेड रियलिटी व वर्चुअल रियलिटी (एआर-वीआर) की सुविधा भी मिलेगी, जो कि मौजूदा समय में डिजीटल पारिस्थितकी तंत्र के सबसे लोकप्रिय घटक हैं. स्कूल की प्रधानाचार्य भावना गुप्ता ने कहा, कि जल्द ही अन्य सीबीएसई स्कूलों के छात्रों को लैब के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही समय-समय पर लैब में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की ओर से कार्यशाला, व्याख्यान व प्रतियोगिताएं हो सकेंगी.