कानपुर: जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र के मगरासा गांव में सोमवार देर रात बदमाशों ने ग्लास कारोबारी के घर लूटपाट की. बदमाशों ने हथियार के दम पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और घर का लॉकर तोड़कर लगभग 10000 रुपये और जेवर लेकर फरार हो गए. कारोबारी के बेटे ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, कारोबारी के बेटे ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले जांच कर रही है.
पीड़ित कारोबारी नरेंद्र यादव ने बताया कि वह मगरासा गांव के निवासी है. उनका दुबई में ग्लास का कारोबार है. इसके चलते उनके घर पर उनकी पत्नी मंजू बेटा नीतिश और बेटी मोनिका ही रहते हैं. रविवार रात को जब सभी खाना खाकर सो रहे थे. उसी वक्त घर पर कुछ बदमाश घुस आए. घर में किसी के होने के आहट से परिवार की नींद खुल गई. वह जब बाहर निकल कर देखा तो घर के अंदर 5 बदमाशों घुस आये हैं. उन्होंने हथियार के दम पर परिवार को बंधक बना लिया. और लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जब बेटे ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और लॉकर तोड़कर लगभग 10000 हजार की नकदी और कुछ जेवर लेकर फरार हो गए.
बिधनू थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरासा गांव में बदमाशों ने घर में हथियार के नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. कारोबारी के बेटे नितेश ने इस मामले में थाने में तहरीर भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पड़ोसी ने हमला कर नाबालिग किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, छत पर सुबह बेहोश मिली