कानपुरः जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कार ने तीन किसानों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेज दिया. सूचना पर मृतक के परिजन और ग्रामीण पहुंच गए.
माखनपुरवा गांव के सामने लगभग 4 बजे बिल्हौर-रसूलाबाद राजमार्ग पर रसूलाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने खेतों की रखवाली कर रहे तीन किसानों को रौंद दिया. जिससे सुरेंद्र सिंह (62), अहिवरन (63) निवासी माखन पुरवा, घसीटे यादव निवासी बैड़ी अलीपुर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक तेज धूप से बचाव हेतु सड़क किनारे स्थित आम के वृक्षों की छाव में बैठकर खेतों की रखवाली कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस और एम्बुलेंस समय से जाती तो तीनों की जान बच जाती. घटना के काफी देर तक तीनों की सांसें चल रही थी. फिलहाल, पुलिस ने कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जो कि नशे की हालत में बताया जा रहा है.
एसीपी बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बिल्हौर ककवन रोड पर माखनपुरवा गांव के सामने खेतों की रखवाली कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है. कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. शवों को बिल्हौर सीएचसी बिल्हौर लाया गया है और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. मुकदमा लिखा जा रहा है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-ससुराल पहुंचने से पहले ही विधवा हो गई दुल्हन, सड़क हादसे में दूल्हे की मौत