अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ में बेटी के ससुराल गए बुजुर्ग पिता की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग अपनी बेटी और दामाद के बीच चल रही पारिवारिक कलह के बीच समझौता करने के लिए पहुंचा था. इस दौरान दामाद समेत ससुराल वालों ने बुजुर्ग से मारपीट कर लाठी डंडों से हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित बेटी अपने पिता को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
पूरा मामला जिले के गोंडा क्षेत्र के बलरामपुर गांव का है. जहां बुजुर्ग निसार ने अपनी बेटी आसमा का निकाह करीब 4 साल पहले समीर पुत्र शरीफ़ के साथ गोंडा थाना इलाके के बलरामपुर गांव में किया था. सोमवार देर रात को बुजुर्ग निसार अपनी बेटी और दामाद के बीच समझौता करने के लिए बेटी के ससुराल पहुंचे थे. इस दौरान आरोपी ससुरालियों ने पिता को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा. जिससे वह लहू लुहान अवस्था में ज़मीन पर गिर पड़े, आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीओ भांवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि थाना गोंडा के गांव बलरामपुर में दो पक्ष समीर पुत्र शरीफ़ और आसमा पुत्री निशार जिनकी शादी करीब 4 वर्ष पूर्व हुई थी. इनमें पारिवारिक कलह दूर करने के लिए दोनों पक्षों में बातचीत के लिए बैठक हुई थी, तभी बातचीत के दौरान अचानक लड़के पक्ष के लोगों ने उत्तेजित होकर आसमा के पिता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें आसमा के पिता को गंभीर चोट आयी, जिनको उपचार हेतु मेडिकल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : VIDEO : बिजली बिल बकाया होने पर लाइन काटने पहुंचा कर्मी तो डंडा लेकर पोल पर चढ़ी महिला, देखें वीडियो