कानपुर: जिले में बुधवार दोपहर को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत पतारा क्षेत्र में दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने इक्को वैन को टक्कर मारकर फरार हो गया. टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और दो बाइक सवार भी चपेट में आ गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा होते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई.
बता दें कि पतारा निवसी जय शर्मा अपनी इक्क वैन को लेकर बुधवार को कानपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने पतारा क्षेत्र में वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. जिसके चलते वैन अनियंत्रित होकर दो बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए बीच रोड पर पलट गई.जिससे सवार युवक और कार चालक सहित 6 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी होते स्थानीय लोग और राहगीरों की भीड़ लगना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों से गंभीर रूप से सभी घायलों को सीएचसी पतारा में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से सभी घायलों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जहांगीराबाद गांव निवासी मुसर्रफ अली को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज में कार ने सवारियों से भरे टेम्पो में मारी टक्कर, 19 घायल
वहीं, पतारा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही अन्य घायलों के परिवारीजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है.