कानपुर: भले ही कानपुर शहर में मंगलवार को सुबह से धूप खिली दिखी हो, मगर हाईवे पर घना कोहरा दोपहर तक बरकरार रहा. इस बीच शहर के चौबेपुर थाना क्षेत्र की सीमा में बिठूर तिराहे के पास एक कार घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार सवार स्वरूप नगर निवासी अंकित सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अंकित, रियल एस्टेट कारोबारी सर्वेश सिंह का बेटा था.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंकित घर का इकलौता बेटा था. ऐसे में जब परिजनों को अंकित की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी कि उसे देखकर राहगीर भी एक पल के लिए सहम गए. डिवाइडर से टकराने के बाद कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे. पूरे मामले पर चौबेपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि अंकित कार में अकेले ही था. मौके पर उसकी ही बॉडी मिली. हादसे के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई थी. अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कारोबारियों ने फोन करके ली हादसे की जानकारी: अंकित की मौत का पता लगते ही कानपुर शहर के तमाम रियल एस्टेट कारोबारियों ने स्वरूप नगर निवासी कारोबारी सर्वेश सिंह से फोन पर हादसे की जानकारी ली. इसके बाद कई कारोबारियों ने स्वरूप नगर पहुंचकर अंकित के परिजनों को ढांढस भी बंधाया. शहर में कारोबारियों के बीच अंकित की मौत के विषय में दिनभर चर्चाएं होती रहीं.