कानपुर: जिले में पाकिस्तान से आई एक कॉल से हड़कम्प मच गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रिश्तेदार को आई इस कॉल के बाद पुलिसवालों के हाथ पांव फूल गए.
दरअसल, राष्ट्रपति के एक रिश्तेदार को पाकिस्तान के नम्बर से वाट्सएप कॉलिंग के जरिए आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने पूरे परिवार को उड़ाने की बात कही. आनन-फानन में पीड़ित ने कल्याणपुर थाने में मामले की शिकायत की.
बता दें कि कल्याणपुर में रहने राजीव कुमार नमो सेना इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. राजीव कुमार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रिश्तेदार हैं. राजीव का कहना है कि उनको पाकिस्तान के नम्बर से वॉट्सएप कॉलिंग के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें: कानपुर: एनजीटी महानिदेशक ने घाटों पर पड़ने वाले नालों का किया निरीक्षण
राजीव का कहना है कि फोन करने वाले ने उनसे नमो सेना इंडिया छोड़ने की धमकी दी. ऐसा न करने पर उन्हें और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी. वहीं राजीव की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि 30 नवम्बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के दौरे पर आ रहे हैं.