कानपुर: देशभर में रोजगार के मुद्दे पर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में गंभीरता से मंथन किया गया. युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कवायद करेगा. बैठक में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के मुद्दे पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गंभीरता से चर्चा की. कई ऐसे युवा जो किसी कारण से रोजगार हासिल नहीं कर पाते हैं. उनके लिए यह एक अच्छी खबर है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब युवाओं को उद्यमिता का पाठ पढ़ाएगा. अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के मुद्दे पर अधिकारियों ने चर्चा की. यह बैठक कुछ दिनों पहले अहमदाबाद में हुई थी. इसको लेकर मंगलवार को क्षेत्र संघचालक (पूर्वी क्षेत्र) वीरेंद्रजीत सिंह, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ.अनुपम ने विस्तार से जानकारी दी.
क्षेत्र संघचालक वीरेंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब आरएसएस के पदाधिकारी समाज की विभिन्न संस्थाओं से सीधे संवाद करेंगे. साथ ही युवाओं को उद्यम स्थापित करने की दिशा में मदद करेंगे. क्षेत्र संघचालक ने आगे कहा कि जब युवा अपना उद्यम स्थापित कर लेंगे तो काफी हद तक रोजगार की समस्या खत्म होगी. साल 2025 में देश के हर गांव में संघ के कार्यों को पहुंचाने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- काशी में बोले भागवत, देश निर्माण को चाहिए भरत सा भाई और हनुमान सा 'स्वयंसेवक'
प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ.अनुपम ने बताया कि मार्च 2021 में कानपुर प्रांत के अंदर 726 स्थानों पर 1292 शाखाएं संचालित हुईं. साथ ही 205 मिलन कार्यक्रम आयोजित हुए थे. लेकिन वर्ष 2022 में 821 स्थानों पर 1398 शाखाएं संचालित हुईं और 219 मिलन के कार्यक्रम आयोजित हुए. संघ के स्वयं सेवक सेवाकार्य कर रहे हैं. सभी पदाधिकारी अब एक बार फिर से शाखाओं के विस्तार पर जोर देंगे.