कानपुर: वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे हो जाएंगे. संगठन की इस सफलता पर संघ प्रमुख राष्ट्र कानपुर से राष्ट्र को एकजुट रहने का संदेश देंगे. प्रांत प्रचारक श्रीराम ने बताया कि संघ प्रमुख 8 अक्टूबर को कानपुर आएंगे. इसके बाद वह 11 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. तीन दिन के शहर प्रवास में वह स्वर संगम शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इस कार्यक्रम के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत बौद्धिक स्तर की कई बैठकें करेंगे. उनमें संघ के 100 साल पूरे होने, गौ सेवा, कुटुंब प्रबोधन, शाखा विस्तार समेत कई अन्य मुद्दों पर मंथन करेंगे. आरएसएस प्रमुख शहर के नवाबगंज स्थित वीएसएसडी (VSSD) डिग्री कालेज में पहली बार 10 अक्टूबर को 21 जिलों से आने वाले घोष वादकों को पहली बार संबोधित करेंगे.
बता दें कि संघ प्रमुख नौ अक्टूबर को सुबह 11 बजे शहर के नानाराव पार्क में होने वाले वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख के जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि शहर के प्रमुख आरएसएस पदाधिकारियों का कहना है कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने संघ प्रमुख के उद्बोधन के लिए समय मांगा था. जिस पर संघ प्रमुख ने अपनी स्वीकृति दे दी है.
संघ प्रमुख के आगमन को लेकर डीएम विशाख जी, एडीएम सिटी अतुल कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल स्कूल वीएसएसडी डिग्री कालेज (VSSD Degree College) में तैयारियों को परखा.