कानपुर: जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल सचेंडी थाना क्षेत्र में बीते दिसंबर माह में शौच के लिए गई एक नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था. घर पर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी सचिन को जेल भेज दिया था. इसके बाद आरोपी के परिवार वाले लगातार पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे थे. परेशान होकर गुरुवार देर रात रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पीड़िता ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. देर रात पीड़िता की मां ने बेटी का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे लटका देखा. परिजनों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद आरोपी के परिवार वाले भी मौके से फरार हो गए. मुखबिर की सूचना पर आरोपी के दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी अनंत देव ने बताया कि पीड़ित परिवार को अभियुक्त के परिजन अक्सर परेशान किया करते थे, जिसके चलते पीड़िता परेशान थी. अभियुक्त के दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनको जेल भेजा जा रहा है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है.