कानपुर: रांची से नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस पांच फरवरी से शुरू होने जा रही है. इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा. ट्रेन रांचे स्टेशन से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.
दूसरे दिन पहुंचेगी दिल्ली
ट्रेन संख्या 02847 रांची से हर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को शाम 4:25 बजे चलेगी. दूसरे दिन ट्रेन सुबह 5:45 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी. वहीं यह ट्रेन 11:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02848 अब सात फरवरी से नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार की शाम 4:10 बजे चलाई जाएगी. वहीं ट्रेन रात 9:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. जबकि दूसरे दिन 11:20 बजे रांची पहुंचेगी.
सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन
बता दें कि गरीब रथ ट्रेन कोरोना संक्रमण के बाद पिछले 10 महीने से नहीं चल रही थी. इस संबंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गयी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी.