कानपुर : शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र ने दो सीनियर्स पर पर मारपीट और रैगिंग करने का आरोप लगाया है. पुलिस को बताया है कि उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. पीड़ित छात्र ने इस पूरे मामले को लेकर नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नशे की हालत में जूनियर छात्र से की गई मारपीट
छात्र रविकांत का आरोप है कि सोमवार देर शाम वह तिलक छात्रावास के बाहर खड़ा हुआ था. तभी दोनों सीनियर छात्र अभिषेक द्विवेदी और पुष्पेंद्र कुशवाहा नशे की हालत में उसके पास पहुंचे. दोनों ने जबरदस्ती उसे अंदर जाने के लिए कहा. छात्र का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी छत्रों ने उसे लात-घूसों से जमकर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी छात्रों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. नाक पर चाकू लगने से वह घायल भी हो गया. नाक से खून भी बहने लगा.
छात्र का कहना है कि वारदात के बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए वहां से चले गए. इस पूरे मामले को लेकर छात्र ने विश्वविद्यालय के वार्डन और नवाबगंज थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की है. इसके बाद रैगिंग की जांच के लिए कॉलेज में तीन सदस्य टीम भी गठित की गई है. वहीं विश्वविद्यालय में छात्र से रैगिंग और मारपीट के मामले से अफरातफरी का माहौल है. इस बारे में नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित छात्रा की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल की है. इसके बाद आरोपी छात्रों अभिषेक द्विवेदी और पुष्पेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.