कानपुरः जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो क्षेत्र में हड़ंक मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतारा और पंचानाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है मृतक काफी दिनों से डिप्रेशन में था.
गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला शव
चौबेपुर के गढ़ेवा गांव में रविवार की सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटकता पीडब्लूडी कर्मचारी देशराज पुत्र घसीटे का शव देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा परिजन व पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतराकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक पांच बच्चों का पिता है और काफी समय से डिप्रेशन में था. पीडब्लूडी कर्मचारी के मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के पास से नहीं मिला सुसाइड नोट
चौबेपुर एसओ ने बताया की मौके पर पहुंचकर शव की पीएम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पास से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है. जांच पड़ताल की जा रही है.