कानपुर : जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. शराब से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है न जाने कितने बच्चों के सर से पिता का साया छीन गया, और कितनी औरतें विधवा हो गई. कहीं न कहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग का ढुलमुल रवैया जिम्मेदार है.
जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत को ध्यान में रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने 1 दिन का उपवास रखकर प्रार्थना की और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. प्रसपा नेता शिव मोहन चंदेल ने खेद जताते हुए कहा कि कानपुर नगर देहात जनपद में बहुत बड़े पैमाने पर अवैध रुप से बनाई गई प्रचलित ब्रांडों की शराब की संस्थागत रुप से सरकारी ठेकों से या 50 पान की दुकानों से बिक्री की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों की वजह कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस और आबकारी शराब माफियाओं की मिलीभगत है. हम सभी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन मौतों के जिम्मेदारों को पकड़ा जाए और शराब माफियाओं का सफेदपोश चेहरा बेनकाब किया जाए. जिससे भविष्य में ऐसी गलतीयां न हों.