कानपुर: नागरिकता कानून के खिलाफ कानपुर में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. शहर के कई इलाकों में शनिवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने लगातार नारेबाजी की. परेड, यतीमखाना इलाके में हिंसा पर उतारू भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया. परेड, यतीमखाना इलाके में एकत्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान एक सिपाही और ट्रेनी दारोगा घायल हो गए.
उपद्रवियों को चिन्हित कर की जा रही तलाश
- मामले एडीजी ने दावा किया है कि जो लोग उपद्रव कर रहे हैं उनको चिन्हित कर तलाश की जा रही है.
- उपद्रवी पथराव, फायरिंग और बमबाजी कर रहे हैं जिनको रोकने के पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है.
- सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएएफ की टीम बुलाई गई है.
- यह हिंसा पूरी साजिश के तहत की जा रही है क्योंकि वह अपने समाज के बुद्धजीवियों की बातें भी नहीं मान रहे हैं.
- शनिवार को उपद्रवियों ने पथराव किया इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है.
- उपद्रवियों की ओर से हुई फायरिंग में अर्पित नाम का सिपाही घायल हो गया है जो वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात चल रहा था.
- पथराव में ट्रेनी दारोगा भी घायल हुआ है जिसका नाम प्रबल प्रताप सिंह है.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और पूर्व विधायक एवं सपा नेता कमलेश दिवाकर को एहतियातन गिरफ्तार कर लिया गया है.दोनों नेताओं की गाड़ियों को भी सीज कर दिया गया है. बाबूपुरवा, नयी सड़क, मूलगंज और अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में लोग सड़कों और गलियों में एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. भीड़ को समझाने के लिए शहर काजी की मदद ली जा रही है लेकिन भीड़ पर उसका असर होता नहीं दिख रहा है.
प्रेम प्रकाश, एडीजी