कानपुर: प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कानपुर देहात के मंगटा गांव में भीमकथा कर रहे दलितों पर हमले की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि शब्बीरपुर हो, चाहे मंगटा की घटना हो. सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.
अब लोगों पर बाबा साहेब की कथा करने पर भी हमला होने लगा है और बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सांसद ब्रज लाल खाबरी ने बताया कि प्रियंका गांधी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: राम भक्तों की कल्पना से भी सुंदर होगी अयोध्याः नीलकंठ तिवारी
बता दें, कानपुर देहात के थाना गजनेर क्षेत्र के मंगटा गांव में मामूली कहासुनी पर भीमकथा कर रहे दलितों पर दबंगों ने हमला कर दिया था, जिसमें 30 लोग घायल हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के साथ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही गांव को पुलिस बल के साथ छावनी में तब्दील कर दिया.