कानपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को कानपुर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि करोड़ों जागरूक हिंदुओं ने राम मंदिर बनवाया है. सभी हिंदू राम के बेटे हैं, उन्हें अच्छा घर और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही संगठन ने नवरात्र में चंडी पाठ और कन्या पूजन का कार्य भी शुरू किया.
कानपुर महानगर में मंगलवार को कई जगहों पर प्रवीण तोगड़िया के कार्यक्रम थे. उन्हीं कार्यक्रमों में एक बर्रा 8 स्थित सी ब्लॉक में था. यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए. जब प्रवीण तोगड़िया से पूछा गया कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरित मानस को विवादित पुस्तक कहा था तो इसके जवाब में वे बोले कि किसी के कहने से कुछ नहीं होता है. देश में तेजी से बढ़ रहे धर्मांतरण के मामले पर भी उन्होंने अपना जवाब गोलमोल तरीके से दिया. वहीं उन्होंने कई बार हिंदुत्व को बढ़ावा और हिंदुत्व को बढ़ाने की बात कही.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं ने जागकर राम मंदिर का निर्माण कर दिया. सभी हिंदू परिवारों को घर मिले, हिंदू परिवार को सुरक्षा मिले और साथ ही साथ हिंदुओं के बच्चों की शिक्षा का विकास हो, ऐसा अभियान हिंदुओं के लिए शुरू किया गया है. वहीं उन्होंने आगे मीडिया से बातचीत में कहा कि नवरात्र में उन्होंने घरों में और कॉलोनियों में चंडी पाठ के साथ-साथ, शस्त्र पूजन और कन्या पूजन का कार्य दिया था, यह कार्यक्रम 92 हजार 300 जगहों पर किए गया. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस हर हिंदू के हृदय में श्रद्धा के साथ है और सभी सम्मान करते हैं. किसी के कहने से रामचरित मानस छोटा नहीं हो सकता. रामचरित मानस करोड़ों हिंदुओं की आस्था है. उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षा, स्वस्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में प्रगति से देश में धर्मांतरण पर लगेगी रोक.
यह भी पढ़ेंः बेटी पैदा होने पर निर्दयी बनी मां, दाे माह की बच्ची को जिंदा नाले में फेंका