ETV Bharat / state

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रमोद द्विवेदी, महामंत्री पद पर आदित्य कुमार सिंह निर्वाचित

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के अध्यक्ष और महामंत्री पद के परिणाम बुधवार रात घोषित कर दिए गए. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 7:01 PM IST

कानपुर: शहर में हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जहां प्रमोद द्विवेदी को जीत मिली तो वहीं महामंत्री पद के लिए सभी की पहली पसंद आदित्य कुमार सिंह बन गए. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने पदों पर अच्छे वोटों से जीत हासिल की. बुधवार देर रात अध्यक्ष और महामंत्री पद के परिणाम जारी हो गए, जबकि अन्य पदों पर मतगणना गुरुवार को जारी रहेगी.

अध्यक्ष पद पर प्रमोद द्विवेदी ने नसीरुद्दीन को 1276 और आदित्य सिंह ने रामजी दुबे को 736 वोटों से हराया. अध्यक्ष को तो पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जहां घर पहुंचा दिया था, वहीं जब पुलिस महामंत्री आदित्य सिंह को लेकर डीएवी कालेज परिसर से बाहर निकलने लगी तो पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच नोंकझोंक हो गई.

दरअसल, महामंत्री पद पर जीत के बाद युवा अधिवक्ता उत्साहित होकर कालेज परिसर में जाना चाह रहे थे, जिस पर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने रोक लगा दी थी. बुधवार सुबह 10 बजे से ही सीसी टीवी कैमरों व भारी पुलिस बल के बीच मतों की गणना शुरू करा दी गई थी. हालांकि, वोटर पर्ची को गिनने में काफी समय लग गया. अध्यक्ष पद पर प्रमोद द्विवेदी लगातार बढ़त बनाए हुए थे, जबकि महामंत्री पद पर आदित्य सिंह को रामजी दुबे ने कुछ देर के लिए टक्कर दी. मगर, अंतत: आदित्य सिंह विजयी घोषित हुए.

पहली बार 80 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ताओं ने किया था मतदान
कानपुर की कचहरी में सालों बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब बार एसोसिएशन के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ताओं ने मतदान किया था. बहुत अधिक मत पड़ जाने से सभी प्रत्याशी बहुत अधिक कन्फ्यूज थे. वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना था, कि इस सत्र का चुनाव सबसे रोचक रहा.

अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले वोट

प्रमोद द्विवेदी
2302
नसीरुद्दीन1026
दिनेश शुक्ला
871
रामेंद्र कटियार
451
गिरधर द्विवेदी
167
पीयूष अवस्थी
112
अवैध मत
48
कुल पड़े मत
4977


महामंत्री पद के लिए प्रत्याशियों को मिले वोट

आदित्य कुमार सिंह
1797
रामजी दुबे
1061
प्रशांत बाजपेयी
625
सुशील सिंह
546
पवन तिवारी
479
देवेंद्र कुमार शर्मा
431
अवैध मत
38

कुल पड़े मत

4977

ये भी पढ़ेंः सहारानपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 4 की मौत और 6 लापता

ये भी पढ़ेंःHate Speech Case : झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक किशोरी से कर रहा था रेप, गर्भवती होने खिलाई दवाई तो खुला राज

कानपुर: शहर में हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जहां प्रमोद द्विवेदी को जीत मिली तो वहीं महामंत्री पद के लिए सभी की पहली पसंद आदित्य कुमार सिंह बन गए. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने पदों पर अच्छे वोटों से जीत हासिल की. बुधवार देर रात अध्यक्ष और महामंत्री पद के परिणाम जारी हो गए, जबकि अन्य पदों पर मतगणना गुरुवार को जारी रहेगी.

अध्यक्ष पद पर प्रमोद द्विवेदी ने नसीरुद्दीन को 1276 और आदित्य सिंह ने रामजी दुबे को 736 वोटों से हराया. अध्यक्ष को तो पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जहां घर पहुंचा दिया था, वहीं जब पुलिस महामंत्री आदित्य सिंह को लेकर डीएवी कालेज परिसर से बाहर निकलने लगी तो पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच नोंकझोंक हो गई.

दरअसल, महामंत्री पद पर जीत के बाद युवा अधिवक्ता उत्साहित होकर कालेज परिसर में जाना चाह रहे थे, जिस पर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने रोक लगा दी थी. बुधवार सुबह 10 बजे से ही सीसी टीवी कैमरों व भारी पुलिस बल के बीच मतों की गणना शुरू करा दी गई थी. हालांकि, वोटर पर्ची को गिनने में काफी समय लग गया. अध्यक्ष पद पर प्रमोद द्विवेदी लगातार बढ़त बनाए हुए थे, जबकि महामंत्री पद पर आदित्य सिंह को रामजी दुबे ने कुछ देर के लिए टक्कर दी. मगर, अंतत: आदित्य सिंह विजयी घोषित हुए.

पहली बार 80 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ताओं ने किया था मतदान
कानपुर की कचहरी में सालों बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब बार एसोसिएशन के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ताओं ने मतदान किया था. बहुत अधिक मत पड़ जाने से सभी प्रत्याशी बहुत अधिक कन्फ्यूज थे. वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना था, कि इस सत्र का चुनाव सबसे रोचक रहा.

अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले वोट

प्रमोद द्विवेदी
2302
नसीरुद्दीन1026
दिनेश शुक्ला
871
रामेंद्र कटियार
451
गिरधर द्विवेदी
167
पीयूष अवस्थी
112
अवैध मत
48
कुल पड़े मत
4977


महामंत्री पद के लिए प्रत्याशियों को मिले वोट

आदित्य कुमार सिंह
1797
रामजी दुबे
1061
प्रशांत बाजपेयी
625
सुशील सिंह
546
पवन तिवारी
479
देवेंद्र कुमार शर्मा
431
अवैध मत
38

कुल पड़े मत

4977

ये भी पढ़ेंः सहारानपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 4 की मौत और 6 लापता

ये भी पढ़ेंःHate Speech Case : झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक किशोरी से कर रहा था रेप, गर्भवती होने खिलाई दवाई तो खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.