कानपुर: महानगर में राजकीय बालिका गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से पूरे प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बालिका गृह में 7 लड़कियां गर्भवती मिलीं, दो नाबालिग गर्भवती कोरोना पॉजिटिव पाई गयी हैं. रविवार को कानपुर महानगर की स्वरूप नगर पुलिस की भी शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां बालिका गृह का कवरेज करने गए पत्रकार को पुलिस ने जमकर पीटा. एसएसपी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं.
पत्रकार से करवाया जबरन समझौता
बता देंगे राजकीय बालिका गृह की कवरेज करने गए पत्रकारों से पुलिस ने बदसलूकी की. मामले का पता लगाने स्वरूप नगर थाने पहुंचे पत्रकार व वीडियोग्राफर को स्वरूप नगर पुलिस ने जमकर पीटा. साथ ही फर्जी तहरीर दिलवाकर पत्रकार से जबरन समझौता भी कराया. आरोप है कि पुलिस ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पत्रकार से जबरन समझौता करवाया.
पुलिस पर सवालिया निशान
आरोप है कि थाने के अंदर जाने पर संतरी व थाने के सिपाहियों ने पत्रकार के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं थाने में बंदकर सिपाहियों ने पत्रकार को जमकर पीटा और गाली गलौज भी की. यह सभी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद से स्वरूप नगर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
एसएसपी ने लिया संज्ञान
एसएसपी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं. एसएसपी ने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.