ETV Bharat / state

कानपुर में रह रहे अवैध विदेशियों का पुलिस करेगी वेरीफिकेशन - कानपुर में विदेशी नागरिकों का वेरीफिकेशन

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की खैर नहीं हैं. पुलिस ऐसे सभी विदेशी नागरिकों को ढूंढकर उनका वेरिफिकेशन कराने जा रही है.

कानपुर में रह रहे अवैध विदेशियों का पुलिस करेगी वेरीफिकेशन
कानपुर में रह रहे अवैध विदेशियों का पुलिस करेगी वेरीफिकेशन
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:39 PM IST

कानपुर: देश और प्रदेश की सुरक्षा के साथ ही शहर की सुरक्षा को पुख्ता करने की दिशा में पुलिस अब यहां रहने वाले विदेशी नागरिकों का वेरीफिकेशन करने जा रही है. इस संबध में कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कमिश्नरेट के तीनों जोनों के डीसीपी को आदेश भी जारी कर दिया है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर असीम अरुण

पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में वह स्थान चिन्हित करें, जहां अवैध विदेशी नागरिक निवास कर रहे हैं. साथ ही सभी अवैध विदेशी नागरिकों का चिन्हांकन कर उनके नाम, निवास, आधार, पासपोर्ट आदि की गहनता से जांच करें. इसके साथ ही उनके द्वारा दिखाए गये प्रमाण पत्रों की सत्यता को भी इंटरनेट व अन्य माध्यमों से जांच लें. कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत ही वैधानिक कार्रवाई करें.

कानपुर महानगर में अब अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कमिश्नरेट पुलिस नकेल कसने जा रही है. कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जिले में रह रहे विदेशियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करने के आदेश दिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि के चलते यह अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर ने विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनके कागजात वेरीफाई करने के निर्देश जारी किए हैं. संदिग्ध विदेशी नागरिकों के निवास आधार कार्ड व पासपोर्ट की गहन जांच के भी आदेश दिए गए हैं. संदेह मिलने पर वैधानिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. कमिश्नर ने कानपुर के तीनों जनों के डीसीपी को उनके क्षेत्रों में यह कार्य करने का जिम्मा सौंपा है. कई दिनों से भारत में अवैध रूप से घुसे नागरिकों की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एक्शन लेते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं.

कानपुर: देश और प्रदेश की सुरक्षा के साथ ही शहर की सुरक्षा को पुख्ता करने की दिशा में पुलिस अब यहां रहने वाले विदेशी नागरिकों का वेरीफिकेशन करने जा रही है. इस संबध में कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कमिश्नरेट के तीनों जोनों के डीसीपी को आदेश भी जारी कर दिया है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर असीम अरुण

पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में वह स्थान चिन्हित करें, जहां अवैध विदेशी नागरिक निवास कर रहे हैं. साथ ही सभी अवैध विदेशी नागरिकों का चिन्हांकन कर उनके नाम, निवास, आधार, पासपोर्ट आदि की गहनता से जांच करें. इसके साथ ही उनके द्वारा दिखाए गये प्रमाण पत्रों की सत्यता को भी इंटरनेट व अन्य माध्यमों से जांच लें. कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत ही वैधानिक कार्रवाई करें.

कानपुर महानगर में अब अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कमिश्नरेट पुलिस नकेल कसने जा रही है. कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जिले में रह रहे विदेशियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करने के आदेश दिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि के चलते यह अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर ने विदेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनके कागजात वेरीफाई करने के निर्देश जारी किए हैं. संदिग्ध विदेशी नागरिकों के निवास आधार कार्ड व पासपोर्ट की गहन जांच के भी आदेश दिए गए हैं. संदेह मिलने पर वैधानिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. कमिश्नर ने कानपुर के तीनों जनों के डीसीपी को उनके क्षेत्रों में यह कार्य करने का जिम्मा सौंपा है. कई दिनों से भारत में अवैध रूप से घुसे नागरिकों की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एक्शन लेते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.