पीलीभीत: महिला कांस्टेबल के बेटे ने सरकारी फ्लैट में आत्महत्या कर ली. दिन तक जब बेटे से संपर्क नहीं हुआ तो मां ने पड़ोसियों को जानकारी दी. पड़ोसी जब दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. युवक मृत अवस्था में पड़ा था. इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फर्रुखाबाद जिले के थाना कमालगंज के अंतर्गत आने वाले रानूखेड़ा गांव की रहने वाली मीना राजपूत पीलीभीत में महिला आरक्षी हैं, जिनकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा में चल रही है. महिला आरक्षी मेरठ जिले में ट्रेनिंग के लिए गई हुई थीं. इस दौरान उनका 25 वर्षीय बेटा सौरभ राजपूत घर पर अकेला था. 2 दिन से सौरभ का फोन स्विच ऑफ आ रहा था.
ऐसे में मीना राजपूत को चिंता हुई और उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी. जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है. दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा गया तो सौरभ की डेड बॉडी पड़ी थी. बताया जाता है कि सौरभ के कान में हेडफोन लगे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि वह किसी से बात कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी है.
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है. युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया महिला आरक्षी के बेटे के सुसाइड करने की जानकारी मिली है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO; संभल में दिल दहला देने वाला हादसा; बोलेरो में फंसी बाइक, 2 किलोमीटर तक घिसटी, निकलती रही चिनगारी