कानपुर: जाजमऊ थाना क्षेत्र में विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर घर जलाने का आरोप लगाने वाली महिला के घर की बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया. बता दें कि यह वही प्लाट है जिसके विवाद में विधायक और उनके भाई पर महिला के आरोप पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
शनिवार को महिला का बेटा प्लाट पर बाउंड्री बनवा रहा था. विधायक की पत्नी की शिकायत पर मौके पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया. इंस्पेक्टर जाजमऊ ने बताया कि विवादित प्लाट पर विपक्षी वादिनी द्वारा अवैध तरीके से प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस महिला के बेटे को थाने ले गई और काम को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया. जबकि, पूर्व में दोनों पार्टियों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की गई. दोनों पार्टियों को चेतावनी दी गईं है कि जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता दोनों में से कोई पार्टी किसी भी तरह का कोई भी निर्माण नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें: शिक्षक की मौत की झूठी खबर ने उसके भाई को पहुंचाया अस्पताल