कानपुर: महानगर पुलिस ने बुधवार को नकली दवा बनाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाएं शक्तिवर्धक के नाम पर नकली दवा बनाकर बेचती थी. ये महिलाएं शहर के नौबस्ता थानाक्षेत्र से गिरफ्तार हुई हैं. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में नकली दवाएं भी बरामद की हैं.
बता दें, मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के केशव बिहार संजय नगर का है. जहां एक मकान में शक्तिवर्धक के नाम पर नकली आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने का कारोबार किया जा रहा था. जिसके बाद सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब माकान में छापेमारी की तो पुलिस को वहां से काफी मात्रा में दवाएं और दवाएं बनाने का सामान बरामद किया.
दरअसल, शक्तिवर्धक दवाईयों के नाम पर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. ये लोग काफी समय से नकली दवाईयां बनाकर, उन पर फर्जी लेबल लगाकर बाजारों में बेचते थे. और इससे भारी रकम भी कमाते थे. यह सभी नकली शक्तिवर्धक दवाएं व च्यवनप्राश लोगों के जीवन के लिए काफी हानिकारक बताई गईं.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
छापेमारी में दवाओं की बरामदगी के साथ पुलिस ने सुशीला शुक्ला व प्रीति पांडे नाम की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनके खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर पूरे गिरोह का पता लगाने में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप