कानपुर: जिले में हुए बिकरू कांड में शामिल बदमाशों का पुलिस ने अब नया गैंग रजिस्टर्ड किया है, जिसको डी-179 गैंग के नाम से रजिस्टर किया है. गैंग डी-179 का सरगना हीरू दुबे को बनाया गया है. साथ ही इस गैंग में टॉप बदमाशों की फेहरिस्त में राम सिंह, जिलेदार और गुड्डन को पहले पायदान पर रखा गया है और तीस से अधिक बदमाशों को इस गैंग में सूचीबद्ध किया गया हैं. इसके साथ ही अब एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात विकास दुबे के नाम से रजिस्टर्ड डी-124 गैंग को खत्म कर दिया गया है.
कानपुर: बिकरू कांड में शामिल बदमाशों का पुलिस ने बनाया नया गैंग - डी-124 गैंग
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर के बिकरू कांड में शामिल बदमाशों का एक नया गैंग बनाया है. इसके पहले पुलिस ने विकास दुबे के नाम से डी-124 नम्बर से गैंग को रजिस्टर किया था. अब इस गैंग को खत्म कर डी-179 से नया गैंग रजिस्टर किया गया है. इस गैंग में डी-124 गैंग के जिंदा बचे सक्रिय अपराधियों को शामिल किया गया है.
कानपुर: जिले में हुए बिकरू कांड में शामिल बदमाशों का पुलिस ने अब नया गैंग रजिस्टर्ड किया है, जिसको डी-179 गैंग के नाम से रजिस्टर किया है. गैंग डी-179 का सरगना हीरू दुबे को बनाया गया है. साथ ही इस गैंग में टॉप बदमाशों की फेहरिस्त में राम सिंह, जिलेदार और गुड्डन को पहले पायदान पर रखा गया है और तीस से अधिक बदमाशों को इस गैंग में सूचीबद्ध किया गया हैं. इसके साथ ही अब एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात विकास दुबे के नाम से रजिस्टर्ड डी-124 गैंग को खत्म कर दिया गया है.