कानपुर: जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान पुलिस द्वारा बुजुर्ग को मेंढक चाल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.
पनकी पॉवर हाउस बाजार में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पनकी एसओ विनोद सिंह ने मंदिर जा रहे बुजुर्ग को मेंढक चाल चलने की सजा दी . पुलिसकर्मियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है. मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश जारी किए हैं. जिले के एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.