कानपुर: जिले के नौबस्ता में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस से छुड़ाने के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है. अब तक मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह और उसको छुड़ाने वाले आरोपी नारायण सिंह भदौरिया, गोपाल चौहान, रॉकी यादव, रणधीर तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार रॉकी यादव के पिता मनोज यादव पर भी कार्रवाई करते हुए उनका सरकारी आवास खाली करा दिया है.
आपको बता दें कि आरोपी रॉकी यादव के पिता मनोज यादव पुलिस में नौकरी कर रहे थे. वह कानपुर के यातायात पुलिस लाइंस में रह रहे थे, जिसे खाली करा दिया गया. पुलिस के खिलाफ हुए हमले और पुलिस से विद्रोह करने के चलते कमिश्नर के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया दिल्ली से गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भाजपा नेता समेत कई और लोगों ने हमला कर दिया था और पुलिस से हिस्ट्रीशीटर को छुड़वा दिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया
ये था पूरा मामला
बता दें कि बीजेपी दक्षिण जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया का जन्मदिन मनाया जा रहा था. जिसमें गंभीर धाराओं में वांछित अपराधी मनोज सिंह भी पहुंचा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस की टीम बीजेपी नेता के कार्यक्रम में पहुंची और वहां से हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार का अपने साथ ले जाने लगी. इस दौरान नारायण अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस की जीप को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस ने जब हिस्ट्रीशीटर को छोड़ने से मना किया, तो बीजेपी नेता और उसके समर्थक भड़क गए और पुलिस से झड़प पर उतारू हो गए. इसी बीच कुछ समर्थकों ने जीप में बैठे हिस्ट्रीशीटर को उतार कर भगा दिया गया था. हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, बलात्कार जैसी गंभीर धाराओं में 27 मुकदमे दर्ज हैं.