कानपुरः महानगर में लगातार हो रही लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं, दूसरा बदमाश फरार हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर हैलट अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मुखबिर की सूचना पर डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति की स्वाट टीम व नवाबगंज थाना पुलिस टीम द्वारा गंगा बैराज पर सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन भवन के पास चेकिंग में लगी थी. बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें रोका गया तो वे भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई के दौरान बाइक सवार एक बदमाश को पैर में गोली लग गई. वहीं, दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी ट्यूटर गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जावेद व उसके साथी ने मिलकर कुछ दिन पहले थाना नवाबगंज क्षेत्र में शराब सेल्समैन के साथ हुई लूट व चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मौके से एक तमंचा, 315 बोर कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूटा हुआ बैग (जिसमें कुछ कागजात हैं), 50000 रुपये नकद व एक बाइक बरामद हुई है. घायल बदमाश को पुलिस ने हैलट अस्पताल भेजा है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. घायल बदमाश ने अपना नाम जावेद उर्फ कलवा बताया है. वह काकादेव कानपुर नगर का निवासी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप