कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को दो युवतियों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी महबूब से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देख महबूब और उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी महबूब के पैर में गोली लगी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
- चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके में महबूब ने अपने साथियों के साथ एक घर में घुसकर दो सगी बहनों पर धारदार हथियार से हमला किया था.
- पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही थी.
- देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने महबूब और उसके साथी की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस दौरान महबूब के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. वहीं उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी महबूब को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है.