कानपुर: जनपद में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. मामला वर्ष 2018 का है. हत्या के मामले में कलक्टरगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के छोटी लाइन माल गोदाम इलाके में वर्ष 2018 में एक युवक की हत्या हुई थी. हत्या जुआ खेलने के दौरान झगड़ा होने के चलते की गई थी. मामूली विवाद में हुई हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में 4 लोगों को लिप्त पाया था. पुलिस ने उस समय 3 हफ्ते में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं मामले में एक युवक फरार चल रहा था. पुलिस लगातार फरार युवक की तलाश कर रही थी.
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि युवक माल गोदाम के पास मौजूद है. इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम रशीद है. रशीद ने अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहे एक युवक की हत्या की थी.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
हत्या के आरोप में तीन आरोपी वर्ष 2018 में गिरफ्तार हुए थे. तीनों के नाम वसर, अफरोज और नियाज बताया जा रहा है. वसर और अफरोज कानपुर नगर के थाना अनवरगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं. नियाज थाना रायपुरवा का रहने वाला है. वहीं चौथा गिरफ्तार 24 वर्षीय आरोपी रशीद डिप्टी पड़ाव देशी शराब ठेका के पास अनवरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.