कानपुर: जिले के घंटाघर इलाके में बने होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए बुधवार को पुलिस ने 13 कपल को अपनी हिरासत में लिया है. सभी प्रेमी जोड़े अलग-अलग होटलो में थे. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई और सब पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की.
पढ़ें पूरा मामला
बता दें कि घंटाघर के आसपास संचालित अधिकतर होटलो में प्रेमी जोड़ों को किराए पर कमरा मुहैय्या कराया जाता है. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की जा चुकी है. पुलिस हर बार होटलों पर कार्रवाई करती है, लेकिन होटल संचालक फिर से यही धंधा शुरू कर देते हैं. बुधवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर रेल बाजार थाने की पुलिस कई होटलों में छापेमारी करके करीब 13 जोड़ों को अपनी हिरासत में लेकर थाने पहुंची. सभी प्रेमी जोड़ों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
होटल संचालक बिना आईडी के लोगों को कमरा मुहैय्या करा रहे हैं, साथ ही यह लोग रजिस्टर में उनकी एंट्री भी नहीं कराते हैं. कच्चे पेपर पर 13 कपल के नाम लिख रखे थे. सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
-सत्यजीत गुप्ता, डिप्टी एसपी