ETV Bharat / state

कानपुर CAA विरोध: हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति, शुरू हुई उपद्रवियों की गिरफ्तारी - कानपुर में प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भड़की CAA विरोधी हिंसा के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजना शुरू कर दिया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभी तक 15 मुकदमे दर्ज किए हैं.

etv bharat
प्रदर्शनकारियों को पुलिस कर रही गिरफ्तार.
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 4:02 PM IST

कानपुर: जिले के यतीमखाना और बाबूपुरवा में हुई हिंसा में बाहर के लोग भी शामिल थे, जिसमें से कुछ दूसरे जिलों और प्रदेशों से भी आए थे. इन लोगों ने स्थानीय लोगों को उपद्रव करने के लिए भड़काया था. इस जानकारी के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. हालांकि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग कौन थे और कहां ठहरे थे. इस दौरान पुलिस ने तीन दिन में 15 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमें करीब 21,500 लोगों को आरोपी बनाया गया है और अब तक की कार्रवाई में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

जल्द गिरफ्तार होंगे उपद्रवी.

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

  • उपद्रव और विरोध प्रदर्शन में अब तक विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
  • इसमें 21 हजार से ज्यादा लोग आरोपी हैं.
  • बाबूपुरवा और बेकनगंज में 12 लोगों को जेल भेजा गया है, जबकि एक बुजुर्ग को थाने से ही जमानत दे दी गई.
  • बिल्हौर में भी एक आरोपी को जेल भेजा गया है.
  • पुलिस 50 अन्य संदिग्धों से भी थानों में पूछताछ कर रही है.
  • गिरफ्तारी के बाद बलवाइयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई भी होगी.
  • शहर में हुई हिंसा में गोली लगने से घायल हुए एक और प्रदर्शनकारी ने रविवार को हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया.
  • हिंसा में मरने वालों की संख्या अब तीन पहुंच गई है, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है.

संवेदनशील इलाकों में मार्च निकालकर लोगों को नागरिक संसोधन कानून के बारे में जागरूक करने के साथ ही शांति की अपील कर रहे हैं. इतना ही नहीं उपद्रवियों पर कार्रवाई करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी.
-मोहित अग्रवाल, आईजी

इसे भी पढ़ें- CAA विरोध: बुलंदशहर में 11 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कानपुर: जिले के यतीमखाना और बाबूपुरवा में हुई हिंसा में बाहर के लोग भी शामिल थे, जिसमें से कुछ दूसरे जिलों और प्रदेशों से भी आए थे. इन लोगों ने स्थानीय लोगों को उपद्रव करने के लिए भड़काया था. इस जानकारी के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. हालांकि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग कौन थे और कहां ठहरे थे. इस दौरान पुलिस ने तीन दिन में 15 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमें करीब 21,500 लोगों को आरोपी बनाया गया है और अब तक की कार्रवाई में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

जल्द गिरफ्तार होंगे उपद्रवी.

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

  • उपद्रव और विरोध प्रदर्शन में अब तक विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
  • इसमें 21 हजार से ज्यादा लोग आरोपी हैं.
  • बाबूपुरवा और बेकनगंज में 12 लोगों को जेल भेजा गया है, जबकि एक बुजुर्ग को थाने से ही जमानत दे दी गई.
  • बिल्हौर में भी एक आरोपी को जेल भेजा गया है.
  • पुलिस 50 अन्य संदिग्धों से भी थानों में पूछताछ कर रही है.
  • गिरफ्तारी के बाद बलवाइयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई भी होगी.
  • शहर में हुई हिंसा में गोली लगने से घायल हुए एक और प्रदर्शनकारी ने रविवार को हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया.
  • हिंसा में मरने वालों की संख्या अब तीन पहुंच गई है, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है.

संवेदनशील इलाकों में मार्च निकालकर लोगों को नागरिक संसोधन कानून के बारे में जागरूक करने के साथ ही शांति की अपील कर रहे हैं. इतना ही नहीं उपद्रवियों पर कार्रवाई करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी.
-मोहित अग्रवाल, आईजी

इसे भी पढ़ें- CAA विरोध: बुलंदशहर में 11 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Intro:कानपुर :-सीएए के विरोध में हुई हिंसा को लेकर तनावपूर्ण शांति,जल्द गिरफ्तार होंगे उपद्रवी-आईजी


यतीमखाना और बाबूपुरवा में हुई हिंसा में कानपुर के बाहर के लोग भी शामिल हैं। कुछ दूसरे जिलों से हैं तो कुछ दूसरे प्रदेशों से भी आए हैं। इन्हीं लोगों ने स्थानीय लोगों को उपद्रव करने के लिए भड़काया। इस जानकारी के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग कौन हैं और कहां ठहरे हैं। वहीं दूसरी पुलिस ने तीन दिन में 15 मुकदमे दर्ज किए है, जिसमें करीब 21500 लोग आरोपित हैं। इनमें अबतक 13 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।





Body:उपद्रव और विरोध प्रदर्शन में अब तक विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें 21 हजार से ज्यादा लोग आरोपित बनाए गए हैं। बाबूपुरवा और बेकनगंज में 12 लोगों को जेल भेजा गया, जबकि एक बुजुर्ग को थाने से जमानत दी गई। बिल्हौर में भी एक आरोपित को जेल भेज दिया गया। पुलिस करीब 50 अन्य संदिग्धों से भी थानों में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के बाद बलवाइयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई भी होगी।


आपको बताते चलें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर में हुई हिंसा में गोली लगने से घायल हुए एक और प्रदर्शनकारी ने रविवार को हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया। शहर में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है। एक अन्य की हालत गंभीर है।


उधर, पुलिस ने यतीमखाना व बाबूपुरवा की हिंसा में गिरफ्तार 12 उपद्रवियों को जेल भेज दिया है। दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि वह बाहरीहैं और बवाल कराने में उनका हाथ है। यतीमखाना और बाबूपुरवा में भारी पुलिस बल तैनात है। सोमवार को शहर में शांति रही।






Conclusion:तो वही आईजी मोहित अग्रवाल संवेदनशील इलाकों में मार्च निकाला कर लोगो को नागरिक संसोधन बिल को लेकर जागरूक करने के साथ ही शांति की अपील कर रहे है।
इतना ही नही उपद्रवियों पर कार्रवाई करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी।

बाईट:-मोहित अग्रवाल......आईजी

रजनीश दीक्षित,
कानपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.