कानपुर: जिले की कर्नलगंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय केबल चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीते सितंबर माह में कर्नलगंज थाना क्षेत्र से केबल चोरी हो गई थी. मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से अंतर्राज्यीय केबल चोर गिरोह का खुलासा किया गया है. मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. ये चोर जेसीबी की मदद से सड़क खुदाई कर केबल के तार चोरी करते थे. उसके बाद चोरी किये हुए तार को राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में जाकर बेच देते थे.
भारत संचार निगम की ओर से कर्नलगंज थाने में तार चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद से पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पुलिस को सीसीटीवी से कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई और आरोपियों को जागेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन सौ किलो से भी ज्यादा चोरी का सामान बरामद किया गया. इसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है. चोरों के पास से एक हाइड्रा व डीसीएम भी बरामद हुई है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्त मुज्जमिल, यूसुफ दोनों राजधानी दिल्ली और अनूप गुप्ता कानपुर देहात का रहने वाला है.
एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्त केबल के तार चोरी करने के लिए जिले में जेसीबी किराये पर लेते हैं. इसके बाद बड़े शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी का माल ट्रक से दिल्ली लेकर जाते हैं. तीनों आरोपियों पर चोरी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.