कानपुर: जिले की घाटमपुर पुलिस ने रेलवे के डंप यार्ड से माल चोरी करने वाले और उसको बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. रेलवे अधिकारी के अनुसार बरामद की गई प्लेटों में एक-एक प्लेट का वजन करीब साढ़े 17 किलो है, जिससे इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जानकारी जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी घाटमपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम बहादुर साहू, दिनेश साहू और मनीष साहू है. इन तीन लोगों को पुलिस ने घाटमपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. अब आरपीएफ की टीम चोरी किए गए माल और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी. रेलवे से संबंधित मामला होने के कारण इसे आरपीएफ को सौंपा गया है.
सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभियान चलाकर रेलवे का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया है और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है.