कानपुर: ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों के यहां से चोरी होने के मामले में पुलिस ने जुनैद गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 9 अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ये लोग गैंग बनाकर चोरी करते थे. गैंग के पास से 2 बोरी चोरी की सुपारी बरामद की गई है. बाबूपुरवा क्षेत्र में करेला और चंदन गैंग भी सक्रिय है. बाबूपुरवा पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.
पुलिस कर रही है कार्रवाई
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही थीं. कुछ दिनों से बाबूपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों के गोदाम से माल भी चोरी होने लगा था. व्यापारियों ने गोदाम से माल चोरी की शिकायत बाबूपुरवा थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद बाबूपुरवा पुलिस सक्रिय हो गई. मुखबिर की सूचना पर सुपारी चोरी करते हुए चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी जुनैद गैंग के लिए कार्य करते हैं.
ये आरोपी पकड़े गए
पकड़े गए आरोपियों में राजेंद्र कुमार, मनीष, आकाश और दीपक कठेरिया शामिल हैं. सभी को 2 बोरी चोरी की सुपारी सप्लाई करते हुए पकड़ा गया है. मार्केट में इसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में इन अभियुक्तों ने कई चोरियों के जुर्म कबूल किए हैं. अभी इस गैंग के 9 सदस्य फरार चल रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.