कानपुर : धर्मांतरण मामले में वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से पुलिस ने 3 आरोपियों को छोड़ दिया. बता दें, कि सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें दूसरे समुदाय के व्यक्ति असरार अहमद को कुछ लोग पीट रहे थे. आरोप है, कि कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के वरुण बिहार कच्ची बस्ती में हिंदू परिवार से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि बर्रा थाना क्षेत्र निवासी सलमान और सद्दाम उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बना रहे थे.
सलमान और सद्दाम ने धर्म परिवर्तन करने के लिए महिला को 20 हजार रुपये का लालच दिया था. जब महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपी महिला और उसकी 2 बेटियों को परेशान कर रहे थे. जिसमें पीड़ित परिवार ने बर्रा थाने में शिकायत की थी. आरोप है, कि पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने बजरंग दल से सहायता मांगी थी.
बाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बजंरग दल के 3 आरोपियों को गिफ्तार किया था. बाद में पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को 3 अन्य आरोपी अंकित वर्मा उर्फ गदुम्मा, केसु और शिवम को गिरफ्तार किया है.
इसे पढ़ें- कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी